देश-विदेश

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रन फॉर वोट मैराथन

 इन्दौर , इंदौर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए नवाचार किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में अनेक कार्यक्रम हो रहे है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज सी-21 माल से 5 एवं 10 किलोमीटर की  रन फॉर वोट मैराथन आयोजित की गई। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा   द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत c20 मॉल से आयोजित रन फॉर वोट मैराथन सी-21 मॉल से एलआईजी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, पलासिया चौराहा, हुकुमचंद घंटाघर,  टीआई मॉल, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा, रविंद्र नाट्य गह, मधु मिलन चौराहा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,  रीगल चौराहा, 56 दुकान, पलासिया चौराहा, एलआईजी चौराहा, रसोमा चौराहा होते हुए सी-21 मॉल पर समाप्त हुई। इसमें हर वर्ग के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image