बिहार: भीषण गर्मी के चलते सभी स्कूल, कोचिंग और आंगनवाड़ी सेंटर इस तारीख तक बंद, आदेश जारी
Bihar School Closed News: पूरे उत्तर भारत सहित देश के अन्य राज्यों में इस वक्त कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने कई जगहों पर रेड और पिंक अलर्ट जारी किया है। गर्मी से आलम यह है कि लोग घरों से बाहर सिर्फ जरूरी काम के सिलसिले में ही निकल रहे हैं। वहीं, बढ़ती गर्मी की वजह से लगभग हर शहर में बिजली कटौती की समस्या भी आम हो गई है। वहीं, इसी बीच बिहार सरकार की तरफ से बढ़ती गर्मी को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को लेकर नया आदेश जारी किया गया है।
8 जून तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश
बढ़ती गर्मी के चलते बिहार सरकार ने 8 जून तक प्राइवेट, सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, और आंगनवाड़ी सेंटर्स को बंद करने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि जो संस्थान अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में औरंगाबाद सबसे गर्म
बिहार का औरंगाबाद बुधवार को सबसे गर्म जिला रहा। यहां पर पर तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया है कि यह बिहार में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान रहा है।