हैती के प्रधानमंत्री कॉनिल की हालत स्थिर
पोर्ट-औ-प्रिंस । अस्थमा के दौरे के बाद अस्पताल में भर्ती हैती के प्रधानमंत्री गैरी कॉनिल की हालत स्थिर है। यह जानकारी उनके कार्यालय ने रविवार को दी। एजेंसी फ्रांस-प्रेसे ने रविवार को बताया कि अस्थमा के दौरे के बाद श्री कॉनिल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। एजेंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री को इलाज के लिए विदेश ले जाया जा सकता है।