देश-विदेश

केन्या में कर-विरोधी प्रदर्शनों में 39 लोगों की मौत

नैरोबी । केन्या में मंगलवार को कर विरोधी प्रदर्शनों के नए दौर के युवा सड़कों पर उतर आए और हाल ही में इन प्रदर्शनों में कम से कम 39 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। केन्या की राजधानी नैरोबी में सोमवार शाम को जारी एक बयान में राज्य द्वारा वित्तपोषित केन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (केएनसीएचआर) की अध्यक्ष रोज़लाइन ओडेडे ने कहा, हमारे रिकॉर्ड से पता चलता है कि देश भर में विरोध-प्रदर्शनों के संबंध में 39 लोगों की मौत हो गई है और 361 लोग घायल हुए हैं।

केएनसीएचआर ने कहा कि अनैच्छिक रूप से गायब होने के 32 मामले और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के 627 मामले थे जो कई तरह की अलोकप्रिय कर वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें अब वापस ले लिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image