देश-विदेश

Haryana Election 2024: टिकट नहीं मिलने से BJP में बगावती सुर तेज, अब रतिया विधायक लक्षमण नापा ने दिया इस्तीफा

 चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। कई नेताओं के टिकट कटने से पार्टी में बगावत के सुर फूट पड़े। इसके बाद कई पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बीच को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी ने अपनी पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। इससे विधायक लक्षमण नापा नाराज हो गए। वे आज 3 बजे कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट कटने से नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image