पंजाब रिजल्ट LIVE : पंजाब में आप का झाड़ू चल गया, कांग्रेस का सफाया , भगवंत मान रिकॉर्ड 45 हजार वोटों से जीते ; अमरिंदर 13 हजार और बादल 12 हजार वोटों से हारे
दिल्ली की सरहद के बाहर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी अपना परचम लहरा दिया है । आप पंजाब में न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है , बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है । आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है । इधर , पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 13 हजार तो सुखबीर सिंह बादल 12 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं । मौजूदा CM चन्नी और कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं । दिलचस्प बात यह है कि दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस और अकाली दल में टक्कर है , लेकिन दोनों पार्टियां मिलकर भी आप के चौथाई हिस्से तक भी पहुंचती नजर नहीं आ रही हैं । वहीं , भाजपा दहाई का अंक छूने के लिए भी तरस गई है ।