देश-विदेश

शारदा यूनिवर्सिटी में दो छात्राओं ने एक-दूसरे को पटककर मारा! ग्रेटर नोएडा में Social Media पर वायरल हुआ वीडियो

 ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक से एक नामचीन यूनिवर्सिटी हैं। जहां की कई विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी से सामने आया है। शारदा यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच चले लात-घूंसे का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। 59 सेकेंड के वायरल वीडियो में दो छात्राएं आपस में लड़ती दिखाई दे रही है।

यूनिवर्सिटी परिसर की 59 सेकेंड की वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो छात्राएं आपस में लड़ रही हैं। दोनों एक-दूसरे को दौड़ाकर मार रही है। इनको लड़ता देख कुछ अन्य छात्राएं मौके पर आती हैं। मारपीट कर रही दोनों छात्राओं के बीच बचाव करवाती हैं। यह 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे है।

यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बवाल

जानकारी के मुताबिक, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में बनी शारदा यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की दो छात्राओं के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो वायरल हुआ है। यह हिंसक वायरल वीडियो यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर का बताया जा रहा है। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों की ओर से की गई मारपीट के मामले सामने आ चुके है। हालांकि, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शारदा यूनिवर्सिटी परिसर की वायरल हो रही हिंसक वीडियो के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं थाना नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार यादव ने बताया कि वायरल वीडियो वाला मामला संज्ञान में है।

Leave Your Comment

Click to reload image