‘DJ के शोर से गायें दूध नहीं दे रही हैं’, पशुपालक ने जब CM योगी से लगाई मदद की गुहार, जनता दर्शन में दिखा अनोखा नजारा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां बनारस से आये एक पशुपालक ने मुख्यमंत्री से डीजे के साउंड पर नियंत्रण करवाने के लिए निवेदन किया। पशुपालक संदीप सिंह के मुताबिक अत्यधिक शोर के कारण उसकी गायें दूध नहीं दे रही हैं। जिससे कि उसकी आय में कमी हो रही है।
पशुपालक ने प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने वाले नारों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से निवेदन किया है।जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गंभीरता से लिया और सम्बंधित अधिकारी को इस बाबत कार्रवाई के निर्देश भी दिए है। पशुपालक संदीप ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछले 6 सालों से त्योहारों में जब भी दूध की मांग बढ़ती है तो उसकी गाय दूध कम देने लगती है। इसकी खास वजह है त्योहारों में बजने वाले डीजे का अत्यधिक शोर।
वहीं इस पर लल्लूराम डॉटकॉम ने पशु चिक्तिसक डॉक्टर मनीष तिवारी से जब पूछा कि क्या अधिक शोर से ऐसा हो सकता है। तो डॉक्टर ने कहा कि अधिक शोर से ऐसा कुप्रभाव पशुओं पर होता है। ऐसे में इस तरह के मामले में भी सामने आते है। हालांकि जनता दर्शन में पशुपालक युवक की इस मांग से यहां पहुंचे अन्य लोग हैरानी से उसे देखने लगे।