देश-विदेश

अरविंद केजरीवाल ने पत्नी को CM बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा-मेरी पत्नी को मुख्यमंत्री…

आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभावार जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और तेज करेगा. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले दिन तिलक नगर और किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक सम्मेलन का आयोजन किया. दिल्ली में, आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन संदीप पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं को “फिर लाएंगे केजरीवाल” की शपथ दिलाई. इस मौके पर, अरविंद केजरीवाल ने सभी को उत्साहित करते हुए आम आदमी पार्टी को हर बुध को विधानसभा में जीत दिलाने का मंत्र दिया.

‘सुनीता की CM बनने में कोई रुचि नहीं’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” बहुत सोच समझकर हम लोग टिकट देंगे. जिसको भी टिकट दें, आपको उसकी तरफ नहीं देखना है. मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है. मैं बिल्कुल परिवारवाद नहीं करता. जब मैं जेल से बाहर आया था, बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. मेरी पत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.”

उन्होंने कहा “मैंने कभी कोई भाई-भतीजावाद नहीं किया. राजनीति के अंदर मेरे परिवार से कोई नहीं है. मेरा कोई दोस्त नहीं है, मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है. टिकट जिन-जिन को जो भी देंगे, सोच समझकर देंगे. किसने क्या काम किया, कैसे किया,”

‘दिल्ली की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव’

अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि आम आदमी पार्टी सभी सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिस भी व्यक्ति को टिकट मिलेगा, उसे केजरीवाल के लिए काम करना होगा. अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वह अपने रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगा.

‘डबल इंजन के फेर में फंसने की जरूरत नहीं’

उनका कहना था कि बीजेपी नेता देश भर में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बनाओ, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसा नहीं करेगी क्योंकि यह एक छलावा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, लेकिन दिल्ली की तरह कहीं भी बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त नहीं हैं.

‘आप बहुत पावरफुल हैं…’ सेक्स स्कैंडल के आरोपी JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, खारिज हुई याचिका- Prajwal Revanna

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने इस बार पूरी तैयारी कर रखी है कि दिल्ली में साम-दाम-दंड-भेद कर किसी भी तरह से दिल्ली के कार्यों को रोकना होगा. इन लोगों को बड़ी मुश्किल हो रही है. वे पहले हमें गालियां देते थे कि केजरीवाल मुफ्त रेवड़ी देता है, लेकिन अब उन्हें भी हमारी भाषा का उपयोग करना होगा.

‘PM को इस काम के लिए किया मजबूर’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी है, तब तक वे हमारी भाषा का उपयोग करेंगे. पहले वे कहते थे कि वे अपना संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं, लेकिन जब मैंने कहा कि हम गारंटी दे रहे हैं, मोदी जी भी गारंटी देते हैं, इसलिए किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को समाप्त करना चाहिए.

‘BJP वाले 20 राज्यों में नहीं कर पाए ये काम’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन उनसे स्कूल ठीक नहीं हो रहे हैं. वे बिजली दे सकते हैं, फ्री दें या नहीं, यह अलग बात है; स्कूल और अस्पताल ठीक नहीं हो रहे हैं. हम जहां भी वोट मांगते हैं, पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया. हमारे एमएलए गुजरात, गोवा और अब कश्मीर में हैं, लेकिन बीजेपी हमें दिल्ली में हराने की पूरी कोशिश करेगी.

‘इसलिए AAP की सरकार सबके लिए जरूरी’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत बुरी थी, जो गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बन गए थे, और अब जब लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं, पूरा इलाज मुफ्त होता है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल शानदार हो गए, सभी दवाईयां, सभी टेस्ट और सभी उपचार मुफ्त हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की वापसी से सरकारी अस्पतालों की हालत बदतर हो जाएगी, इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार को फिर से बनाना होगा. हमारे परिवारों और बच्चों के भविष्य को महंगाई से बचाना होगा.

पहले 10-10 घंटे बिजली कट जाती थी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि 2014 की गर्मियों में दिल्ली में साढ़े पांच हजार मेगावॉट की पीक आवश्यकता थी, जिस समय 10 से 10 घंटे तक बिजली जाती थी. आज हर घर में एसी लगे हुए हैं, जिससे साढ़े पांच हजार मेगावॉट की आवश्यकता होती है. इस साल की गर्मियों में बिजली की आवश्यकता साढ़े आठ हजार मेगावॉट थी. पूरी दिल्ली में एक भी बिजली कट नहीं लगा, 24 घंटे बिजली मिली. यह एक चमत्कार है, कोई चमत्कार से कम नहीं है.

Leave Your Comment

Click to reload image