देश-विदेश

NMCH के डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट, 74 लाख ठगे

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर एक रिटायर्ड डॉक्टर साइबर अपराधी के द्वारा ठगे गए हैं. शातिरों ने उनसे 74 लाख की ठगी कर ली है. ठगों ने अपने को ईडी का बड़ा अधिकारी बताया और कहा कि आप पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है. आपको गिरफ्तार किया जाएगा, उन्हें आय से अधिक संपत्ति और पीएमएल एक्ट को लेकर फर्जी कागज भी भेजा गया. 

डॉक्टर ने साइबर थाने में किया केस
 
डॉक्टर को डराने के लिए शातिरों ने सुप्रीम कोर्ट के फर्जी कागज भी भेजे. इस वजह से डॉक्टर परेशान रहने लगे और अपने को ईडी के चंगुल में फंसने के डर से जेवर को गिरवी रखकर 74 लाख शातिरों के 4-5 खातों में आरटीजीएस कर दिया. इस बाबत डॉक्टर ने साइबर थाने में केस किया है. 

मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस
 
साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्र मणि ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. वहीं, रिटायर्ड डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शातिरों ने पहले उन्हें मुंबई बुलाया. मुंबई पहुंचने पर कहा कि पटना के होटल में ही आपसे पूछताछ होगी. पटना के एक होटल में 2 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने जेवर बेचवा कर उनसे 74 लाख रुपए ले लिए.

Leave Your Comment

Click to reload image