देश-विदेश

तांत्रिक बाबा के साथ मिलकर लुटेरी दुल्हन ने युवक को ठगा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर एक युवक को ठगा गया। लाल और रेशमी लिबास में सजी एक दुल्हन ने तांत्रिक बाबा के साथ मिलकर युवक को लाखों के गहनों और नगदी से ठग लिया। शादी के ख्वाब संजोने वाले युवक को जब इस ठगी का पता चला तो वह सदमे में चला गया। मामला हरदोई के सांडी कस्बे का है। पीड़ित युवक नीरज गुप्ता ने बताया कि काफी समय से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक तांत्रिक बाबा से हुई, जिसने उसे शादी कराने का भरोसा दिलाया। तांत्रिक ने कुछ दिनों बाद एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर दिखाई। नीरज शादी के लिए तुरंत राजी हो गया।

तांत्रिक ने नीरज से शादी की तैयारी करने को कहा। युवक ने अपनी मेहनत की कमाई से साढ़े तीन लाख रुपये के गहने बनवाए। शादी के लिए कचहरी में तय समय पर पहुंचा। दुल्हन ने जेवर पहनने के बहाने सारे गहने और नगदी अपने कब्जे में ले लिए। कुछ देर बाद तैयार होने का बहाना कर वह मौके से फरार हो गई।

नीरज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि कचहरी में पहली बार दुल्हन को देखा था। तांत्रिक के कहने पर उसने बिना सोचे-समझे सारे जेवर लड़की को पहना दिए। इसके बाद दुल्हन गायब हो गई। हरदोई के क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि यह कोर्ट मैरिज के बहाने धोखाधड़ी का मामला है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने तांत्रिक व लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image