पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, आठ की मौत
महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। परांडा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।