देश-विदेश

बिहार में दुखद घटना, पिता ने 4 बच्चों को दूध में दिया जहर, 3 की तड़प-तड़प कर मौत

आरा. बिहार के आरा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने चार बच्चों को जहर देकर मारने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस हृदयविदारक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना आरा जिले में मंगलवार रात को घटी. मृतक बच्चों की पहचान और उम्र अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस के अनुसार, अरविंद कुमार नामक व्यक्ति ने अपने बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया, और फिर स्वयं भी जहर का सेवन कर लिया.

घटना में जीवित बचे बच्चे, आदर्श, ने बताया कि उनकी मां का देहांत आठ महीने पहले बीमारी के कारण हो गया था, जिसके बाद से उनके पिता गहरे अवसाद में थे. अरविंद कुमार बेनवलिया बाजार में एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.

आदर्श ने आगे बताया कि मंगलवार की रात उनके पिता ने उन्हें पसंदीदा भोजन पूरी खिलाया और फिर सभी को दूध दिया, जिसे पीने के बाद उन्हें उल्टी और पेट दर्द शुरू हो गया. घर में कोई और मौजूद नहीं था और वे असहाय होकर कमरे में ही तड़पते रहे. काफी देर बाद दरवाजा खुलने पर उन्हें और उनके पिता को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दो बेटियों और एक बेटे ने दम तोड़ दिया. ग्रामीण गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि गांव के कई लोग पड़ोस में एक बारात में शामिल होने गए थे, और उसी दौरान अरविंद के भतीजे ने फोन पर घटना की जानकारी दी.

डॉक्टर शिव नारायण सिंह, जो सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी थे, ने बताया कि मरीजों को अस्पताल लाए जाने पर उनकी आंख की पुतलियाँ सूजी हुई थीं, और उनमें उल्टी, पेट दर्द और शरीर में दर्द के लक्षण थे. उन्होंने बताया कि मरीजों के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, और अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने किस प्रकार के जहर का सेवन किया था. डॉक्टर सिंह ने बताया कि मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चल रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. प्रारंभिक जांच में पत्नी की मृत्यु के बाद अरविंद कुमार के अवसाद में होने की बात सामने आ रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image