Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI ने कर ली तैयारी
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसके बाद चर्चा है कि विराट कोहली भी लंबे प्रारूप को छोड़ने का मन बना चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। हालांकि, कोहली के फैसले को पलटने की कोशिशें की जा रही हैं।
पूरी कोशिश की जा रही है कि कोहली संन्यास न लें और ये कोशिश कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ही कर रहा है। बीसीसीआई कोहली से इस मामले में बात करने वाला है और उनको अपना फैसले पर दोबारा विचार करने के बारे में कह सकती है।
बीसीसीआई करेगा मीटिंग
भारत को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा तो दिखेंगे नहीं, लेकिन बीसीसीआई की कोशिश है कि कोहली जैसा अनुभवी खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड जाए। बीसीसीआई अधिकारी कोहली से उनके संन्यास के फैसले के बारे में दोबारा सोचने को लेकर उनके साथ बैठक करने वाले हैं। ये बैठक इंग्लैंड दौरे के टीम चयन से पहले होनी है। टीम का चयन संभवतः 23 मई को हो सकता है। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने पहले भी खिलाड़ियों को मनाया है और उनके फैसले को बदला है। कुछ ऐसा ही उसने रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर किया था। ऐसा समझा जाता है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया उससे पहले उनकी बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा हुई।
बंधी है उम्मीद
बीसीसीआई के अधिकारी कोहली को अपना फैसला बदलने के लिए राजी कर पाते हैं या नहीं इस बारे में तो बाद में पता चलेगा, लेकिन इससे उम्मीद बंधी है क्योंकि कोहली ने इस बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा करने का फैसला किया है। बोर्ड ये भी समझना चाहता है कि कोहली टेस्ट से संन्यास क्यों लेना चाहते हैं।
टेस्ट में उनका औसत 50 का है लेकिन फॉर्म में गिरवाट के कारण ये लुढ़ककर 46 पर आ गया है। वह टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने के करीब भी हैं। कोहली इस मुकाम को हासिल करने से 770 रन दूर हैं। बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोहली कुछ ही समय के लिए ही सही अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।