खेल

बैकफुट पर आया साउथ अफ्रीका, वापस लिया फरमान, 8 खिलाडिय़ों को आईपीएल 2025 खेलने दी इजाजत

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को 1 हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. अब 17 मई से एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है.

विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर आ रहे हैं. लेकिन दोबारा शुरुआत होने से पहले साउथ क्रिकेट बोर्ड ने अपने 8 खिलाडिय़ों को बीच सीजन में भारत छोडऩे का फरमान सुना दिया था. उसने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को किसी कीमत पर 26 मई तक तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका लौटना होगा. लेकिन बीसीसीआई की बातचीत के बाद उसने यू-टर्न ले लिया है. अब उसका कहना है कि ङ्खञ्जष्ट फाइनल की तैयारी 3 जून से की जाएगी.

प्लेऑफ तक खेल सकेंगे खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई साउथ अफ्रीका को डबलूटीसी से जुड़े खिलाडिय़ों को 3 जून तक रुकने की अनुमति देने के लिए मनाने कामयाब रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाडिय़ों को कम से कम प्लेऑफ (2 जून) तक खेलने की अनुमति मिल सकती है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (एसए) के डाइरेक्टर एनोच एनक्वे ने कहा, हम सुधार कर रहे हैं. टीम 3 जून को खेल के लिए ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी. इस मामले पर मुझसे ऊपर चर्चा की जा रही है. जमीनी स्तर पर, हम डबलूटीसी फाइनल की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

डबलूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 3 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली थी. वहीं दूसरी ओर पहले हुआ समझौते के अनुसार बीसीसीआई को 26 मई को सभी विदेशी खिलाडिय़ों को रिलीज करना था, लेकिन टूर्नामेंट में बाधा आने से नया शेड्यूल जारी करना पड़ा, जिसके अनुसार लीग स्टेज 27 मई को समाप्त होगा, जबकि प्लेऑफ 1 जून को खत्म होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.

इन 8 खिलाडिय़ों पर थी पाबंदी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए ये 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैं. इन्हीं को 26 मई तक स्वदेश लौटने को कहा गया था. हालांकि, एसआरएच प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है, ऐसे में उनके खिलाड़ी वियान मुल्डर सही समय पर वापस लौट सकते हैं. लेकिन बाकी खिलाडिय़ों अब कम से कम प्लेऑफ तक रुकना पड़ सकता है.

Leave Your Comment

Click to reload image