फरहान अहमद ने रचा इतिहास, तोड़ा 159 साल पुराना रिकॉर्ड; 16 साल के गेंदबाज ने चटकाए 10 विकेट
नई दिल्ली। इंग्लिश क्रिकेटर फरहान अहमद ने 16 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने 10 विकेट चटकाए। इसके साथ ही फरहान अहमद ने 159 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए फरहान अहमद ने सरे के खिलाफ मैच में 10 शिकार किए। फरहान को पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 सफलताएं मिलीं।
16 साल में किया यह कारनामा
- इसके साथ ही फरहान अहमद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 चटकाने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं।
- उन्होंने डब्ल्यूजी ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डब्ल्यूजी ग्रेस ने साल 1865 में 10 विकेट झटके थे।
- उन्होंने 16 साल 340 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
- दूसरी ओर फरहान अहमद ने 16 साल 191 दिन की उम्र में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
- इतना ही नहीं फरहान 5 विकेट हॉल लेने वाले भी सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं।