खेल

खतरनाक गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है ये घटिया रिकॉर्ड, बल्लेबाजों को डराने वाला शर्मिंदा होगा!

नई दिल्ली: एक वक्त था जब क्रिकेट के मैदान पर खौफ का दूसरा नाम ब्रेट ली हुआ करता था। उनकी तेज रफ्तार वाली गेंदों के आगे बड़े-बड़े सूरमाओं की टांगे कांपने लगती थीं। गेंद हाथ से निकलने के बाद किसी रॉकेट की रफ्तार से बल्लेबाज के पास पहुंचती और उसके पास शॉट खेलने के लिए इतना कम वक्त होता था कि कई बार तो अपने शरीर पर ही गेंद खा लेता था। आज यह रफ्तार का बादशाह आज 47 साल के हो गए। वह 8 नवंबर, 1976 को जन्मे थे।

ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ दिसंबर 1999 में मेलबर्न टेस्ट में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। इसके बाद 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेला तो 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। आखिरी टेस्ट 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, जबकि वनडे 2012 में इंग्लैंड और टी20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में खेला।

उनके नाम क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। एक तो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचें दूसरी उनकी तेज रफ्तार। अगर ऑस्ट्रेलिया में मैच होता था तो बल्लेबाजों की शामत आती थी। शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज ब्रेट ली के खिलाफ बैटिंग करना चाहता रहा होगा। उनके नाम 76 टेस्ट में 310, 221 वनडे में 380 और 25 टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट दर्ज हैं।

 

Leave Your Comment

Click to reload image