छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य व्यवस्था की ली जानकारी

 दंतेवाड़ा । कलेक्टर व् जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2024-25 के परिप्रेक्ष्य में जिले के ग्राम बालूद, चितालूर, पोन्दुम पंचायत तथा अन्य नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों में मतदान केन्द्र का जायजा लेते हुए मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिये मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप, रोशनी और छाया उपलब्धता और सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि मतदान प्रक्रिया सुगम और निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।

इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इनका समुचित लाभ उठा सकें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image