छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

छात्र सुरक्षा बीमा योजना : 6 लाख 21 हजार 99 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

 गरियाबंद। शासन द्वारा संचालित छात्र सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की विभिन्न कारणों से मृत्यु एवं दुर्घटना में घायल होने पर सहायता राशि देने का प्रावधान है। इसी के तहत जिले के 7 विद्यार्थियों के परिजनों को कुल 6 लाख 21 हजार 99 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें 6 दिवंगत विद्यार्थियों के लिए 1-1 लाख रूपये एवं 1 घायल विद्यार्थी के लिए 21 हजार 99 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने बताया कि 6 दिवंगत विद्यार्थियों में हायर सेकेण्डरी स्कूल पाण्डुका की छात्रा स्व. योगिता साहू, प्राथमिक शाला भेण्ड्री के छात्र स्व. टूमेश, मीडिल स्कूल कोसमबुड़ा की छात्रा स्व. सीमा, मीडिल स्कूल मोहदा की छात्रा स्व हंसनी जगत, हायर सेकेण्डरी स्कूल गरियाबंद के छात्र स्व. तुषार कुमार, प्राथमिक शाला नहरगांव के छात्र स्व. मोक्ष कुमार ठाकुर शामिल है। इसी प्रकार दुर्घटना में घायल विद्यार्थी में शासकीय मिडिल स्कूल मालगांव की छात्रा कुमारी सुधा निषाद शामिल है। योजना अंतर्गत उपरोक्त छात्र-छात्राओं के परिजनों को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image