"SSC द्वारा जारी: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों के लिए आवेदन, आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023"
रायपुर: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य स उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस पद के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है और इसकी विस्तृत जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार सीमा में छूट दी जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को पे-मेट्रिक्स लेवल-3 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रूपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.
ये हैं अधिकृत वेबसाइट
इच्छुख उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.