एनालेना बेयरबॉक यूएन महासभा के 80वें सत्र के लिए अध्यक्ष निर्वाचित
संयुक्त राष्ट्र। जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया है और वह जनरल असेम्बली के आगामी सत्र के लिए सितम्बर 2025 में अपना पद सम्भालेंगी। एनालेना बेयरबॉक ने महासभा प्रमुख के रूप में निर्वाचित होने के बाद कहा कि वह वैश्विक चुनौतियों के दौर में सभी 193 सदस्य देशों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास करेंगी। उन्होंने अपने कार्यकाल की थीम को नाम दिया है: साथ हैं, तो बेहतर हैं।