मनोरंजन

Sanam Teri Kasam 2 में होगी 'सरू' की वापसी? Mawra Hocane ने सीक्वल का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) का 9 साल बाद जादू दिखाई दे रहा है। 2016 में रिलीज हुई फिल्म उस साल तो कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन री-रिलीज में यह सुपरहिट हो गई है और 9 दिन से जमकर कमाई कर रही है। हाल ही में, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने सनम तेरी कसम की कामयाबी पर रिएक्शन दिया है।

सनम तेरी कसम की सफलता से मावरा होकेन काफी खुश हैं। फिल्म की री-रिलीज सक्सेस के बीच डायरेक्टर्स ने सीक्वल का भी एलान कर दिया है और लोग फिर से सरू और इंदर को साथ देखना चाहते हैं। फिल्म में सरू का किरदार निभाने वाली मावरा होकेन क्या सनम तेरी कसम 2 में वापसी करेंग या नहीं, इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की है।

सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनने पर बोलीं मावरा होकेन

कनेक्ट साइन के साथ बातचीत में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने बताया कि वह सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनना चाहती हैं या नहीं। मावरा ने जाहिर किया कि वह फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगी। बकौल एक्ट्रेस- 

अगर ऐसा मुमकिन होगा तो मुझे इसका हिस्सा बनने में खुशी होगी। 

मावरा होकेन ने यह भी कहा कि अगर कोई और सीक्वल का हिस्सा बनेगा तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि सनम तेरी कसम के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी और वे प्यार व सफलता के लायक हैं।

पति को दिया फिल्म की सफलता का श्रेय

मावरा होकेन ने सनम तेरी कसम की सफलता का श्रेय अपने पति अमिर गिलानी को दिया है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने आमिर से निकाह किया है। ऐसे में एक्ट्रेस का मानना है कि उनके पति के लक के चलते सनम तेरी कसम सफल हुई है। उनका कहना है कि 9 साल पहले इस फिल्म की असफलता से वह टूट गई थीं। उन्होंने महीनों तक इसके लिए बहुत मेहनत की थी।

मालूम हो कि मावरा ने सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह इस फिल्म से रातोंरात सनसनी बन गई थीं। उनकी मासूमियत और हर्षवर्धन राणे के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Leave Your Comment

Click to reload image