विधानसभा में अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिखाई सख्ती, कटारे और भूपेंद्र सिंह की शब्दावली को लेकर जानें क्या कहा
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही चल रही है। विपक्ष कई मुद्दों को लेकर आज भी सरकार को घेरकर हंगामा कर रही है। वहीं इस बीच सदन में अमर्यादित भाषण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह के भाषण की शब्दावली को अनुचित बताया है।
स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपरा रही है। सभी सदस्य उसे परंपरा का पालन करें। स्पीकर ने कहा कि हेमंत कटारे और उपेंद्र सिंह के भाषण को पढ़कर अनुचित और अमर्यादित शब्दावली को हटा दिया गया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह ने अपने भाषणों में एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की थी।