मनोरंजन

पैसों की तंगी के कारण अटक गई Sunny Deol की ये दो फिल्में, एक की तो 80 परसेंट शूटिंग कर चुके हैं गदर 2 एक्टर

मुंबई। साल 2023 सनी देओल (Sunny Deol) की प्रोफेशनल लाइफ में कई बदलाव लेकर आया। वह 21 साल बाद अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर-2' का सीक्वल लेकर आए। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड-2' को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। गदर 2 की सफलता के बाद से ही सनी देओल निर्देशक-निर्माताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए। 

इस वक्त सनी देओल आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'लाहौर: 1947' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें एक बार फिर से वह भारत और पाकिस्तान से जुड़ी कहानी दिखाएंगे। वहीं दूसरी तरफ वह गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' में नजर आने वाले हैं, जो अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, सनी देओल के फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि कई बड़े प्रोजेक्ट्स में से उनकी दो बड़ी फिल्मों की शूटिंग पैसो की तंगी के कारण अटक गई है। 

सनी देओल की 'बाप' के साथ इस फिल्म का रुका काम? 

सनी देओल जाट और लाहौर 1947 के अलावा दो और बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे थे। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 एक्टर ने निर्माता दीपक मुकुट के साथ 2022 में फिल्म 'सूर्या' की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म की 80 प्रतिशत हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, उसके बाद वित्तीय संकट के कारण फिल्म अटक गई।

हालांकि,अब फिल्म के लिए सनी की डेट्स मिलनी मुश्किल हो गई हैं। साल 2022 में घोषित फिल्म 'बाप' के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। इस फिल्म में सनी के साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी भी नहीं पूरी हो पाई है।

इस फिल्म के एक डांस सीक्वेंस और चारों मुख्य अभिनेताओं का एक अहम सीक्वेंस शूट होना बाकी है। लेकिन निर्माताओं को चारों अभिनेताओं की एक साथ डेट्स पाने में मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में यह फिल्म भी अधर में लटकी है।

अपनी एक और फिल्म के सीक्वल में दिखेंगे सनी देओल

रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल सनी देओल की प्राथमिकताएं भी अब बदल चुकी हैं, वो बड़े बजट और स्तर की फिल्मों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। सनी देओल की फिल्मों की बात करें, तो वह गदर 2 के बाद अब अपनी एक और सुपरहिट फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। 

सनी देओल फिल्म बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ इस बार दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में दिखाई देंगे, जिसमें वह महाबली हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image