एकता कपूर की बर्थडे ट्रिप में अनिता हसनंदानी के बेटे ने लगाया क्यूटनेस का तड़का
मुंबई। एकता आर कपूर का नाम आते ही टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया में क्रांति लाने वाली एक मजबूत महिला की छवि सामने आती है। पिछले 30 सालों से वो इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स की कमान संभालते हुए उन्होंने न सिर्फ हिट शोज और फिल्में बनाई, बल्कि कई नए टैलेंट्स को भी मौका दिया। एकता सिर्फ प्रोड्यूसर नहीं, खुद में एक ब्रांड बन चुकी हैं। 2023 में उन्हें इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला और 2020 में पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है।
हाल ही में एकता कपूर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया और पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। लेकिन जश्न यहीं नहीं रुका! अब एकता अपने करीबी दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़ी हैं, जिसमें अनीता हसनंदानी, उनके पति और बेटा भी शामिल हैं। एयरपोर्ट पर सभी को एक जैसे कस्टमाइज टी-शर्ट में देखा गया, जिस पर लिखा था – "EK’s Era. We just living in it" यानी "ये एकता का दौर है, हम तो बस इसमें जी रहे हैं।”
सबका दिल उस वक्त खुश हो गया जब अनीता हसनंदानी का नन्हा बेटा दिखा अपनी खास टी-शर्ट में। उस टी-शर्ट पर लिखा था – “Maasi E just turned 5-ish”। ये मैसेज ना सिर्फ मजेदार था बल्कि अपनी प्यारी मासी एकता के लिए एकदम दिल से लिखा गया था, जिसने पूरे जश्न में एक प्यारा और अपनापन भर दिया।
https://www.instagram.com/stories/ektarkapoor/3650931023801223693/
ये साफ दिखता है कि एकता कपूर को लोग कितना प्यार और सम्मान देते हैं। जब वो अपनों के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो हर किसी का ऐसा जुड़ाव यही बताता है कि उन्होंने सबके दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ी है।
काम के मोर्चे पर एकता कपूर एक बार फिर दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। हिट कंटेंट की लंबी लिस्ट के बाद अब वो पहली बार TVF के साथ VVAN नाम की सीरीज़ बना रही हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे। इसके अलावा, वो अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ भूत बंगला नाम की हॉरर-कॉमेडी में फिर से हाथ मिला रही हैं। एकता अब रीजनल सिनेमा में भी कदम रख रही हैं, और उनकी पहली मलयालम फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में होंगे।