व्यापार

देखें आपके शहर का रेट

 इंदौर। हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। आज के समय में ये सबसे महंगा सौदा है। इसे तैयार कराने में खूब पैसा खर्च होता है। लोग मकान बनवाने के लिए इंतजार करते हैं, ताकि इसमें इस्तेमाल होने वाली बिल्डिंग मैटेरियल के दाम में कटौती हो तो कंस्ट्रक्शन शुरू किया जाए, लेकिन कभी-कभी ये इंतजार भारी पड़ सकता है।

बारिश के मौसम में सरियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। अब फिर इसके दाम बढ़े है। इंदौर, रायपुर से लेकर दिल्ली में इसके दाम बढ़े हैं। इतना ही नहीं सींमेंट और ईंट के दाम में तेजी आई है।

दो हजार रुपये तक दाम बढ़े

अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में सरिया के दाम में गिरावट नजर आई थी, लेकिन महीनेभर में दाम में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल सरिया की कीमतों में 1500 से 2000 रुपये प्रति टन का इजाफा हुआ है।

हाउस कंस्ट्रक्शन पर सरिया असर डालता है

 

सीमेंट-ईंट की तरह सरिया कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले महंगे मैटेरियल्स में से एक है। इसकी कीमतों में बदलाव खर्च में उतार-चढ़ाव ला सकती है। यही कारण है कि लोग इसके सस्ते होने का इंतजार करते हैं। बारिश के मौसम में इसकी गिरावट देखने को मिलती है।

टीएमटी स्टील बार के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर 27 अगस्त 2024 28 सितंबर 2024
रायपुर 41,600 रुपये टन 44,200 रुपये टन
मुज्जफरनगर 44,400 रुपये टन 45,500 रुपये टन
भावनगर 46,200 रुपये टन 47,700 रुपये टन
इंदौर 46,100 रुपये टन 48,500 रुपये टन
गोवा 46,400 रुपये टन 48,100 रुपये टन
जालना 44,600 रुपये टन 47,300 रुपये टन
दिल्ली 45,500 रुपये टन 47,300 रुपये टन
हैदराबाद 43,500 रुपये टन 44,800 रुपये टन
जयपुर 44,400 रुपये टन 45,900 रुपये टन
कोलकाता 41,800 रुपये टन 43,500 रुपये टन
रायगढ़ 41,200 रुपये टन 44,200 रुपये टन

 

Leave Your Comment

Click to reload image