व्यापार

भारत में चार और स्टोर खोलेगी ऐपल, जानिए किन-किन शहरों को मिलेगी सौगात

नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल ने पिछले साल भारत में दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले थे। कंपनी अब भारत में और चार स्टोर खोलने की तैयारी में है। ये स्टोर बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और मुंबई में होंगे। इसके साथ ही उसने हाल में लॉन्च आईफोन 16 के सारे वर्जन भारत में बनाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने भारत में iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल बनाना शुरू कर दिया है। यह पहला मौका है जब कंपनी भारत में iPhones की पूरी लाइनअप का उत्पादन कर रही है। भारत में आईफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन देश में अभी केवल दो ही स्टोर हैं। अमेरिका में इनकी संख्या 271, चीन में 47, यूके में 40 और कनाडा में 28 है।Apple के रिटेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिएड्रे ओ'ब्रायन ने एक बयान में कहा कि हमारे स्टोर Apple के जादू का अनुभव करने के लिए अविश्वसनीय स्थान हैं और भारत में हमारे ग्राहकों के साथ हमारे संबंध को बढ़ाना अद्भुत रहा है। हम अपनी टीमों का निर्माण करने के लिए रोमांचित हैं क्योंकि हम भारत में और अधिक स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। हम भारत में अपने ग्राहकों की रचनात्मकता और जुनून से प्रेरित हैं। Apple ने कहा कि भारत में बने प्रो मॉडल घरेलू ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे और उनका निर्यात भी किया जाएगा।

हजारों लोगों को रोजगार

कंपनी ने कहा कि भारत में बने iPhone 16 Pro और Pro Max जल्द ही हमारे स्थानीय ग्राहकों और दुनिया भर के चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए उपलब्ध होंगे। ऐपल ने 2017 में भारत में iPhone बनाना शुरू किया था और कंपनी देश में 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में सभी साइज के वेंडर्स के साथ काम कर रही है जिसमें हजारों लोग काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि भारत अगले दशक में उसकी ग्रोथ स्ट्रैटजी का अहम आधार है। भारत में अभी कंपनी के ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image