व्यापार

Meta: मार्क ज़करबर्ग ने जेफ बेजोस को पछाड़ा, AI की बदौलत बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर की सूची में अब एक बड़ा बदलाव आया है। गुरुवार को पहली बार ऐसा हुआ है कि मार्क ज़करबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। इस बार संपत्ति के बारे में बात करें तो मार्क ज़ुकरबर्ग ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। ये कारनामा इसलिए हो पाया है क्योंकि लगातार मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में बढ़ोतरी के कारण हुआ है।

इससे पहले मेटा जो मार्क ज़करबर्ग की कमजोरी की तरह देखा जा रहा था आज उसने ही सफलता का नया आयाम छुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार को मार्क ज़करबर्ग की कुल संपत्ति 206.2 बिलियन डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

एलन मस्क से इतने पीछे

इस बढ़ोतरी से उन्होंने संपत्ति के मामले में अमेजन के संस्थापक अमेजन के जेफ बेजोस पीछे छोड़कर उनसे $1.1 बिलियन आगे निकल गए है। अब उनके आगे पहले नंबर पर सिर्फ टेस्ला के एलन मस्क ही रह गए है। एलन मस्क की संपत्ति मार्क जकरबर्ग से लगभग 50 बिलियन डॉलर ज्यादा है।

संपत्ति बढ़ने का कारण

संपत्ति बढ़ने के दो कारण है पहला कि दूसरी तिमाही में मेटा के शेयरों ने उम्मीद से बेहतर बिक्री के आंकड़े हासिल किए है और दूसरा AI चैटबॉट को शक्ति देने वाले बड़े भाषा के मॉडल की दिशा में कदम बढ़ाने के बाद 23 प्रतिशत की वृद्धि आने के कारण संपत्ति बढ़ी है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 582.77 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।मेटा ने इस पर डेटा सेंटर और कंप्यूटिंग पावर पर भारी भरकम खर्चा किया है। इस समय ज़ुकरबर्ग ने AI की दौड़ में नंबर वन स्थान पाने के लिए इस दिशा में कार्य कर रहा है। साथ ही कंपनी ने बाकी लॉन्ग टर्म के प्रोजेक्टस पर भी काम करना शुरू कर दिया है। इसमें पिछले महीने घोषित की गई ओरियन ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लास भी शामिल है।

2024 में ज़करबर्ग की संपत्ति में इजाफा

ज़करबर्ग जो कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित कंपनी में 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते है इस साल उनकी संपत्ति में 78 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। ये वृद्धि ब्लूमबर्ग इंडेक्स की ओर से ट्रैक किए गए दुनिया के 500 सबसे ज्यादा अमीर लोगों में सबसे अधिक हैं। इस कारण अब ज़करबर्ग इस साल की संपत्ति के इंडेक्स में 4 कदम ऊपर आ गए है।

Leave Your Comment

Click to reload image