मध्य प्रदेश

सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से करेंगे जारी

 दमोह। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त के 1250 रुपये आज बहनों को खाते में आएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में यह राशि भेजेंगे। इस बार त्योहार को देखते हुए योजना की किश्त पहले जारी की जा रही है।

यह होगा आयोजन

 

 

सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के बाद सिंग्रामपुर में ही एक बड़े स्थान पर आमसभा का आयोजन रखा गया है। यह आमसभा महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्रित है इसमें लाड़ली बहना योजना और स्व सहायता समूह, वन समिति की महिला सदस्य, महिला पंच, सरपंच सहित सभी महिलाएं शामिल होगी।

आमसभा के दौरान विभिन्न शिलान्यास, लोकार्पण आदि होगें। इसी दौरान राज्य स्तरीय तीन मुख्य सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना की किश्त, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा जिसमें दमोह जिले के हितग्राही भी शामिल रहेंगे।

साथ ही एक ऐप एवं एक किताब दमोह दर्शन का विमोचन भी किया जाएगा। इसके बाद सिंगौरगढ़ किले के लिए सभी के लिए प्रस्थान करेंगे, यहां किले परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री एवं मंत्रीपरिषद द्वारा किया जायेगा। इसके उपरांत जैसे समय की अनुकूलता होगी निदान कुंड और भद्रकाली माता मंदिर का भ्रमण किया जायेगा। महारानी दुर्गावती के जीवन वृत पर आधारित प्रदर्शनी एवं प्रेजेंटेशन सिंगौरगढ़ किले में किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image